भारतीय वायुसेना भर्ती 2021

 


भारतीय वायुसेना ने ग्रुप सी सिविलियन कैटगरी के पदों को भरने के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है. ये भर्तियां वायुसेना की विभिन्न यूनिटों के लिए हो रही हैं. इसके तहत लोअर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, एचकेएस, आया, वार्ड सहायिका, वाशरमैन और मेस्ट स्टाफ आदि के पद भरे जाने हैं. इसके लिए 18 से 25 वर्ष आयु तक के ग्रेजुएट और 10वीं, 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. भारतीय वायुसेना में भर्ती होकर सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. आवेदन रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन के 30 दिनों तक किया जा सकता है. सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन साल, एससी व एसटी को पांच साल की छूट दी जाएगी. जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता

विज्ञप्ति के तहत ग्रुप सी के अंदर कई पदों को भरा जाएगा, इसीलिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग है। (Indian Air Force Recruitment 2021 group c) इन पदों पर कुक या पेंटर जैसे पदों के लिए 10वीं पास, स्टोर कीपर या एलडीसी जैसे पदों के लिए 12वीं पास जबकि कुछ पदों के लिए स्नातक की मांग की गई है। इसके अलावा कुछ पदों पर अनुभव व टाइपिंग कौशल की भी मांग की गई है।

आवेदन प्रक्रिया

य​ह भर्तियां अलग अलग पोस्टल एड्रेस में की जानी है, जिनकी जानकारी विज्ञप्ति में दी गई है। आपको विज्ञप्ति को डाउनलोड करना है, क्योंकि इसी के साथ आवेदन फॉर्म को अटैच किया गया है। ध्यान रहे, इस डाउनलोड करने के बाद भरने से पहले दिशा निर्देश जरूर पढ़ें। क्योंकि फॉर्मेट में न होने पर आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। (Indian Air Force Recruitment 2021 group c) आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा, और इस दौरान केवल आर्डिनरी पोस्ट से ही आवेदन को स्वीकार किया जाएगा, यानी आप स्पीड पोस्ट, कोरियर नहीं कर सकते हैं। ध्यान रहे, आपकी पोस्ट 6 सितंबर से पहले निर्धारित पते पर पहुंच जाना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

आवेदकों के चयन के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, हालांकि यह परीक्षा आवेदक की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आयोजित की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी दोनों में करने का विकल्प होगा।


लिखित परीक्षा के बाद आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। (Indian Air Force Recruitment 2021 group c) इसके बाद उनके द्वारा अप्लाई किए गए पोस्ट के अनुसार उन्हें स्किल या फिजिकल या प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन शीट को ध्यान से पढ़े।

https://www.google.com/url?sa=t&source=web&rct=j&url=http://indianairforce.nic.in/&ved=2ahUKEwjbjJiQzK_yAhXlmuYKHbS2DgIQuokCegQIARAh&usg=AOvVaw1IAsuS2271_paUxnjbOUhE


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Facts About Jawahar Navodaya Vidyala

Top IIT in INDIA you should know it

Know about Hotel Management /Hospitality/IHMs